प्रेस क्लब चुनाव की तैयारियां पूरी, मतदान कल
बस्ती । प्रेस क्लब चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक शनिवार को प्रेस क्लब सभागार में चुनाव अधिकारी स्कन्द कुमार शुक्ल की अध्यक्षता प्रेस क्लब सभागार में आयोजित की गई । बैठक में सभी प्रत्याशियों को पास वितरित किया तथा बताया गया कि बिना पास के किसी भी प्रत्याशी को मतदान परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा इसलिए सभी प्रत्याशियों से अपेक्षा की जाती है कि बिना पास के वह चुनाव परिसर में प्रवेश ना करें । उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक होगा, तत्पश्चात लंच और उसके तुरंत मतगणना आरम्भ होगी , मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा , विजयी प्रत्याशियों को शपथ उसी समय दिलाई जाएगी । शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आशुतोष कुमार होंगे , जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज कुमार की उपस्थिति रहेंगे । मतदान स्थल पर मोबाइल लेकर जाना पूर्णतया प्रतिबंधित है ।
इस दौरान वहां पर प्रेक्षक जयंत कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार मजहर आजाद, नोडल अधिकारी जगदीश शुक्ल ने उपस्थित सभी प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि प्रेस क्लब चुनाव आपसी भाईचारे के साथ लड़ें किसी भी प्रत्याशी के ऊपर टीका टिप्पणी ना की जाए और फ्रेंडली माहौल चुनाव में कायम रखा जाए चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में
सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल सिंह, संतोष श्रीवास्तव, नवनिधि पांडे, सुनील कुमार मिश्र, अमर वर्मा, कुलवेद्र सिंह मज़हबी, दीनदयाल तिवारी, आशुतोष नारायण मिश्रा सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
प्रेस क्लब बस्ती में चुनाव कल